खाजूवाला, अलवर के बहरोड़ से विधायक बलजीत यादव ने शनिवार को बीकानेर जिले की खाजूवाला विधानसभा मुख्यालय पर राजीव सर्किल से 1 किलोमीटर की दौड़ लगाकर 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।
विधायक बलजीत यादव ने समर्थकों व युवाओं के साथ राजीव सर्किल से हॉस्पिटल रोड़, सोसाइटी रोड़, एसबीआई रोड़, सदर बाजार होते हुए सब्जी मंडी तक दौड़ लगाई तथा सब्जी मंडी में सभा की।
विधायक यादव ने बेरोजगारी और पेपर लीक के मुद्दे को लेकर गहलोत सरकार पर हमला बोला और सरकार ने बेरोजगार युवाओं की मांगों को पूरा करने की पैरवी की।
निर्दलीय विधायक बलजीत यादव शनिवार को खाजूवाला पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थक व क्षेत्र के युवाओं ने राजीव सर्किल पर फूलमाला पहनकर स्वागत किया। विधायक ने काले कपड़े पहनकर 1 किलोमीटर की दौड़ लगाई। राजीव सर्किल पुलिस थाना चौराहे से बाजार की सड़कों पर दौड़ लगाने के बाद बलजीत यादव ने कहा कि युवाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और किसानों की मांगों को लेकर दौड़ लगा रहा हूं। मैं खुद को तकलीफ देकर सरकार को बताना चाहता हूं कि आम जनता बहुत दुखी और परेशान है। उनकी समस्याओं का समाधान कर राहत पहुंचाई जाए।
यादव ने कहा कि प्रदेश में राज्य के युवाओं को ही सरकारी नौकरियां दी जाए और इसके लिए कानून बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर वह सरकार के विरोध में खड़े हैं। बता दें कि विधायक बलजीत यादव ने 6 फरवरी को जयपुर के सेंट्रल पार्क में 100 किलोमीटर की दौड़ लगाई थी। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर 200 विधानसभा क्षेत्रों में काले कपड़े पहनकर दौड़ लगा रहे हैं। विधायक ने इसकी शुरुआत जैसलमेर के प्रसिद्ध तीर्थस्थल रामदेवरा से की। इस मौके पर मोहित यादव, रणधीर यादव व पुनीत शर्मा सहित दर्जनों युवा उपस्थित रहे।