











नई दिल्ली, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनावों में दोबारा जीत दर्ज करने के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। भारतीय-अमेरिकी समुदाय को लुभाने की कोशिश के क्रम में शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया और उन्हें अपना अच्छा दोस्त और महान नेता बताया।
इतना ही नहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय लोगों एवं पीएम मोदी का समर्थन प्राप्त है. साथ ही उन्होंने भारत और चीन के बीच सीमा विवाद में भी मदद की पेशकश की।
उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी हमारे सबसे अच्छे मित्रों में से एक हैं और वे बेहद ही शानदार काम कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि अधिकांश भारतीय-अमेरिकी उन्हें ही वोट करेंगे।

 
 