











रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात: देवर ने भाभी की गला रेतकर हत्या, फांसी की सजा की मांग
चूरू जिले से रिश्तों को कलंकित कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां देवर ने अपनी भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी देवर हितेश पारीक भाभी पर गलत नजर रखता था और विरोध करने पर उसने वारदात को अंजाम दिया।
घटना 7 सितंबर की सुबह करीब 4:30 बजे वार्ड 45, गौशाला बास क्षेत्र में हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो 26 वर्षीय पूनम का शव खून से लथपथ मिला, गले पर चाकू के कई वार थे। एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए।
पड़ताल में खुलासा हुआ कि घटना के समय पूनम के पति हैदराबाद में थे और घर में सास-ससुर मंदिर गए हुए थे। ऐसे में पुलिस ने संदेह के आधार पर देवर हितेश को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया।
मामले में पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न करने से सर्वसमाज में आक्रोश फैल गया। हजारों लोगों ने विरोध रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। एएसपी किशोरी लाल ने आश्वासन दिया कि सात दिन में पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

