Andre Russell ने IPL से अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंकाया, अब KKR में संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग से अचानक संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया है। इसी के साथ KKR के साथ उनका लगभग 10 साल पुराना सफर भी खत्म हो गया। धमाकेदार हिटिंग, घातक डेथ-ओवर बॉलिंग और आकर्षक फील्डिंग से KKR की पहचान बन चुके रसेल अब IPL 2026 से टीम के पावर कोच के रूप में सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बनेंगे।

इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट:-

रसेल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा— “मैंने IPL क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है, लेकिन मैं ग्लोबल T20 लीग्स और KKR की बाकी फ्रेंचाइज़ीज़ के लिए खेलता रहूंगा।” उन्होंने अपने IPL करियर की यादों का जिक्र करते हुए मैच जीताने वाली पारियों, MVP अवॉर्ड्स और अपने सुनहरे पलों को याद किया। रसेल ने कहा कि पावर कोच की भूमिका उनके अंदाज़ को सबसे बेहतर तरीके से दर्शाती है— मैदान में उनकी एनर्जी, बैटिंग की ताकत और हर विभाग में योगदान देने की क्षमता।

रसेल का IPL सफर रहा यादगार:-

दो बार KKR को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले रसेल के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं— 2 IPL खिताब (2014, 2024), 223 छक्के, 16 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड्स और IPL 2019 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट। रसेल ने IPL में 139 मैचों में 2651 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 174.18 रहा। गेंदबाजी में भी उन्होंने 123 विकेट अपने नाम किए और अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अक्सर मैच का रूख बदल दिया।

तो कोलकाता, मैं वापस आऊंगा। कोरबो लोरबो जीतबो।’

फैंस के लिए दिल छू लेने वाले संदेश में रसेल ने कहा— “तो कोलकाता, मैं वापस आऊंगा। कोरबो, लोरबो, जीतबो।” हालांकि IPL में उनका खिलाड़ी करियर समाप्त हो गया है, लेकिन KKR के साथ एक नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है। अब रसेल अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को अपनी एक्सपर्टीज और एनर्जी से तैयार करेंगे।