











खाजूवाला, खाजूवाला में पीने के पानी की समस्या को लेकर मण्डी वासियों ने गुरुवार को रोष प्रकट किया। गुरुवार को लोग समस्या के समाधान के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय पहुंचे। यहां अधिकारियों को समस्या बताते हुए लोगों ने जल्द से जल्द समाधान करवाने की मांग भी की।
पूर्व जिला परिषद सदस्य दिलीप जलंधरा ने बताया कि मण्डी में पाइप लाइन लगभग 30 वर्ष पूर्व डाली गई थी। जो अब बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिस कारण से पानी घरों में पहुंचता नही है और पहुंचता है तो नालियों से भी गन्दा पानी पहुंचता है। समाज सेवी अशोक फौजी ने बताया कि घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है, जिसे लोग पीने को मजबूर है। इसके फलस्वरूप बीमारियां फेलने की आशंका बनी रहती है। वहीं पेट र्दद, एलर्जी जैसी समस्या का सामना लोगों को वर्तमान में करना पड़ रहा है। एक तरफ तो सरकार कह रही है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाओ, दूसरी तरफ दूषित पानी की सप्लाई कर रही है। आम जन में इस लापरवाही को लेकर रोष है। खाजूवाला के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 7, 14, 16, 17, 18, 20, 22 व 23 तथा तावनिया कॉलोनी में जल की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसकी फलस्वरूप वार्डो में पानी हेतु त्राहि त्राहि मचा हुआ है। बाबू भाई कठातला ने कहा कि यदि शीघ्र ही समस्या का हल नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर जगविंदर सिंह सिद्धु, एडवोकेट जगसीर सिंह, राकेश कस्वां, करण अरोड़ा, देवेंद्र जज, बबलू खुराना, दीलिप रायसिख, सिकन्दर, लोकेश कुमार, सुमित्रा देवी, सोमा देवी और वार्ड वासी उपस्तिथ रहे।

 
 
