rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बात न करने से नाराज युवक ने कॉलेज छात्रा पर चाकू से हमला किया, अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच जारी

R.खबर ब्यूरो। चूरू जिले के एक कस्बे में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें कॉलेज जा रही 22 वर्षीय छात्रा पर उसके ही दोस्त ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

जानकारी के अनुसार, छात्रा कॉलेज में प्रैक्टिकल देने जा रही थी, तभी आरोपी युवक विकास ने उसके गले पर कई वार कर दिए। घटना के बाद छात्रा को तत्काल तारानगर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

डीएसपी रोहिताश सांखला ने बताया कि आरोपी और पीड़िता की लगभग पांच वर्षों से दोस्ती थी, लेकिन हाल के दिनों में उनके बीच कहासुनी चल रही थी। बातचीत बंद होने से नाराज युवक ने यह हिंसक कदम उठाया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। आगामी कार्रवाई जारी है।