खाजूवाला, खाजूवाला के चक 28 बीडी क्षेत्र में गायों की मौत के प्रकरण में गुरुवार को ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वहीं उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर लड्डू गोपाल गौ-सेवा समिति 10 बीडी को निरस्त करने की मांग की है।
ग्रामीण भंवर सिंह, सुनील रणवां, कमलेश बिश्नोई, प्रकाश सहारण, राजेन्द्र बेनीवाल सहित दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में मांग की कि खाजूवाला के 10 बीडी में गो-शाला चालाई जा रही है। इस गौ-शाला की पिछले दिनों सैकड़ों गायें मर गई है। जिसपर ग्रामीणों की मांग पर आश्वासन दिया गया था कि गो-शाला की मान्यता रद्द कर गायों को दूसरी गो-शाला में भेज दिया जाएगा। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने बची हुई गायें गो-शाला को तो दे दी है लेकिन गो-शाला पर कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गो-शाला में रिकॉर्ड भी सही नहीं है। गो-शाला का मौका मुआयना करने पर वहां पर 534 पशु मौजूद नहीं है। लेकिन पिछले 1-2 दिनों में इसी गो-शाला संचालक द्वारा गांवों व ढ़ाणियों के आवारा पशुओं को ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा एकत्रित कर गौ-शाला में ला रहे है ताकि 534 पशुओं की संख्या पूरी हो जाए और कार्यवाही से बचा जा सके। राज्य सरकार द्वारा 10 लाख 62 हजार रुपए का गो-शाला को अनुदान भी दिया गया है जिनका कोई हिसाब किताब नहीं है तथा गांवों व ढ़ाणियों से हर साल चन्दा एकत्रित किया जाता है। इस मौके पर चक 28 केवाईडी, 29 केवाईडी, 28 बीडी, 30 केवाईडी, 2 केवाईएम के ग्रामीण एकत्रित होकर मांग की कि 10 बीडी गो-शाला को निरस्त कर कार्यवाही की जावे। 11 सितम्बर तक कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीणों को मजबूर होकर जन आन्दोलन शुरू करना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
गायों की मौत पर गुस्साए ग्रामीण पहुंचे एसडीएम कार्यालय पर, प्रदर्शन कर जताई नाराजगी
