Anmol Bishnoi: लॉरेंस विश्नोई का गैंगस्टर भाई अनमोल विश्नोई लाया गया भारत, राजस्थान में दर्ज हैं 21 मुकदमे
R.खबर ब्यूरो। लॉरेंस बिश्नोई के गैंगस्टर भाई अनमोल बिश्नोई को बुधवार को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया गया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहले से मौजूद NIA टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से 11 दिन की NIA रिमांड मंजूर की गई।
सूत्रों के अनुसार, NIA विदेशों में सक्रिय गैंगस्टर्स और भारत में उनके नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में विस्तृत पूछताछ कर रही है। एजेंसी पंजाब के सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, और सलमान खान के घर फायरिंग मामले में भी अनमोल से जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा भारत में गैंग को शूटर उपलब्ध कराने वाले नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है। अनमोल को जनवरी 2025 में भगोड़ा घोषित किया गया था।
भारत में 31 केस, जिसमें से 21 राजस्थान में:-
अनमोल बिश्नोई के खिलाफ देशभर में 31 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। इनमें से 21 मामले राजस्थान के विभिन्न जिलों में दर्ज हैं। खास बात यह है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर्स अभी भी इंटरनेट कॉल्स के जरिए राजस्थान के प्रभावशाली लोगों को धमकियां दे रहे हैं। गैंगस्टर रोहित गोदारा और लॉरेंस गैंग से जुड़े वीरेंद्र चारण विदेश में रहकर गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं।
राजस्थान में दर्ज मामले (जिलेवार):–
- जयपुर – 7
- जोधपुर – 7
- हनुमानगढ़ – 3
- श्रीगंगानगर – 3
- बीकानेर – 1
राजस्थान पुलिस का लुकआउट नोटिस:-
राजस्थान पुलिस ने अनमोल बिश्नोई, रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण, गोल्डी बराड़ समेत कई कुख्यात अपराधियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। अनमोल पर 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। पुलिस को आधा दर्जन से अधिक बदमाशों के विदेश में छिपे होने की आशंका है, जिनमें से 4 पर इनाम घोषित है।
इन अपराधियों के विदेश में होने की आशंका:-
गैंगस्टर रोहित गोदारा: राजस्थान पुलिस ने 1 लाख और एनआइए ने 5 लाख का इनाम घोषित किया।
महेन्द्र उर्फ समीर मेघवाल: राजस्थान पुलिस ने 2 लाख और एनआइए ने 5 लाख का इनाम घोषित किया।
सतविंद्र उर्फ गोल्डी बराड़: एनआइए ने 5 लाख का इनाम घोषित किया।
वीरेंद्र सिंह चारण: एनआइए ने 5 लाख का इनाम घोषित किया।
NIA ने पिता को दी सूचना:-
NIA ने कोर्ट को बताया कि अनमोल की गिरफ्तारी की सूचना उसके पिता को दे दी गई है। अनमोल, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क में गिरफ्तार होने वाला 19वां आरोपी है। एजेंसी ने कोर्ट में कहा कि नेटवर्क की संरचना, फंडिंग और सदस्यों की पहचान उजागर करने के लिए हिरासत में पूछताछ जरूरी है। इसके साथ ही उसके सोशल मीडिया अकाउंट, संपर्कों और डिजिटल गतिविधियों की जांच के लिए भी रिमांड आवश्यक बताई गई।

