राजकीय विद्यालय 34 केवाईडी में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

खाजूवाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 34 केवाईडी में द्वितीय वार्षिकोत्सव व पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पृथ्वीराज लेघा जिला परियोजना समन्वक समग्र शिक्षा बीकानेर रहे तथा अध्यक्षता सरपंच मांगीलाल मेघवाल, विशिष्ठ अतिथि 40 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वरलाल गोदारा व रामेश्वरलाल सोलंकी पंचायत समिति सदस्य ने की।
शाला प्रधानाचार्य लोकेश आत्रेय ने बताया कि कार्यक्रम में 40 केवाईडी प्रधानाचार्य धनराज डूडी ने गाँव की प्रतिभाओं को आगे बढऩे व बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए प्रेरित किया। शाला प्रधानाचार्य लोकेश आत्रेय ने कक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया। शाला में विद्याथिर्याे ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर गाँव व आस-पास के चकों के प्रबुद्धजनों सहित शाला के एसएमसी सदस्य महावीर गोदारा, हंसराज पूनियां, हेतराम गोदारा, लक्ष्मण नायक, तोलाराम, लूणाराम मूण्ड, उम्मेद सिंह, भीखाराम, भंवरलाल, रामकुमार आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन पूरखाराम व प्रताप कुमार ने किया।