खाजूवाला के सामरदा व भागू विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

खाजूवाला, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 4 बीजीएम भागू व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामरदा में वार्षिकोत्सव हषोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भामाशाहों को सम्मानित किया गया।

राउमावि सामरदा विद्यालय के अध्यापक रविन्द्र बिश्नोई ने बताया कि शनिवार को विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार व विशिष्ट अतिथि के रूप में खलील खान, सरपंच सियासर चौगान, दिनेश पारीक वरिष्ठ अध्यापक व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दी। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजेश मीणा ने मंच संचालन व विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अध्यापक, छात्रों की उपलब्धियों को पंडाल में उपस्थित लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया। कई भामाशाहों ने विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता करवाने का आश्वासन दिया। विद्यालय के पूर्व छात्रों, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले अध्यापकों व आगन्तुकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर विद्यालय की प्रधानाचार्य व कार्यक्रम अध्यक्ष आयुष्मती ने भामाशाहों द्वारा विद्यालय विकास में अभूतपूर्व योगदान देने व उपस्थित ग्रामीण जन को पधारने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी से विद्यालय में बढ़चढ़ कर आर्थिक सहयोग देने का आह्वान किया।
राउप्रा विद्यालय के अध्यापक नानूराम ने बताया कि विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष गाँव की बेटी व पूर्व विद्यार्थी मोबिना व्याख्याता हिन्दी आनन्दगढ़ वर्तमान वरिष्ठ अध्यापिका गुल्लूवाली ने की। मुख्य अतिथि मुकेश कुमार बिश्नोई पीईईओ गुल्लूवाली रहे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पंचायत समिति खाजवूाला प्रधान, रामकुमार गोदारा सदस्य, रामेश्वर सोलंकी 3 पीडब्ल्यूएम व ग्राम पंचायत गुल्लूवाली ग्रामीण रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों के अतिरिक्त पंचायत क्षेत्र के अन्य विद्यालयों से पहुंचे विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं का परिचय दिया। इस मौके पर वृहद शौचायल निर्माण ग्राम पंचायत गुल्लूवाली द्वारा बनाने की घोषणा की गई। पंचायत समिति प्रधान ने विद्यालय में आवश्यकतानुसार सीसीई ब्लॉक लगवानने आदि की घोषणाएं भामाशाहों द्वारा की गई।