खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुल्लूवाली व 40 केवाईडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बुधवार को द्वितीय वार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं विद्यालय की ओर से पूर्व छात्रों व भामाशाहों ओर जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।
ग्राम पंचायत 40 केवाईडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता 40 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वरलाल गोदारा, वरिष्ठ अतिथि ग्राम विकास अधिकारी प्रह्लाद विश्नोई सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसके साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुल्लूवाली में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरङा, वरिष्ठ अतिथि पंचायत समिति सदस्य रामकुमार गोदारा, डायरेक्टर रामेश्वरलाल सोलंकी, उप सरपंच मदन लाल बिश्नोई ने शिरकत की।
40 केवाईडी स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
