खाजूवाला, 12 KJD राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया

खाजूवाला, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 12 KJD ( गाजीवाला)  में शनिवार को वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन बलवान सिंह ने किया।

प्रधानाध्यापक प्रहलाद सिंह व शाला स्टाफ ने अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया। विद्यार्थियों ने लोकगीत पर सांस्कृतिक नृत्य पेश करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में बच्चों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। PEEO रश्मि कड़ेला द्वारा संबलन प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस एम सी अध्यक्ष यूनुस खां व विशिष्ट अतिथि जगदीश उपसरपंच पधारे अतिथि भागीरथ ज्याणी चेयरमैन, अजय डेलू, पूनमचंद, शौकत खान सरपंच प्रतिनिधि माधोडिग्गी मौजूद रहे।