खाजूवाला, दो कालूवाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया

खाजूवाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दो कालूवाला का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मंगलवार 8 मार्च को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट और कोडेवाला पोस्ट के कंपनी कमांडर राकेश कुमार चंदोलिया रहे उनके साथ BSF सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह श्योराण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामस्वरूप पंवार ने की और विशिष्ट अथिति के रूप में सरपंच सोमती देवी, पूर्व सरपंच राजेन्द्र बेनीवाल गोदारा इंडेन से जितेंद्र गोदारा, कालूराम कूंट, प्रदीप भाम्भू, शिक्षक नेता अनोप चंद खीचड़, काशी सारस्वत, विजय कड़वासरा, विष्णु डूडी, राजेन्द्र डारा, सरपंच प्रतिनिधि कालूराम भाटी, देवीलाल खुड़िया, पन्नाराम वर्मा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांध दिया। इस अवसर पर विद्यालय से श्रेष्ठ बोर्ड परीक्षा परिणाम देने वाले और अनुशासित विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले भामाशाहों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि राकेश कुमार चंदोलिया ने इस महिला दिवस की थीम “मजबूत भविष्य के लिए लैंगिक समानता जरूरी” को विस्तार से समझाया और सीमा सुरक्षा बल के साथ आम जनता के सहयोग और कर्तव्य पर चर्चा की।

कार्यक्रम के संयोजक और प्रधानाचार्य रविकांत ने अतिथियों, भामाशाहों, ग्रामीणों, मातृशक्ति और बच्चों का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

मंच संचालन का कार्य वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मीनारायण शर्मा, मुन्नीराम खीचड़ और तन्मय असवाल और विद्यालय के बच्चों ने संभाला। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी सिद्धार्थ सिंह, प्रेम कुमार, श्रवण गोदारा, सुभाष जाखड़, पनालाल गोयल, भजनलाल, कन्हैयालाल, झुमराज सिंह, भूपेंद्र बैरड़, कानाराम, भैराराम, रेणुबाला, पूनम कुमारी, कांता मांझू और समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ उपस्थित रहा।