खाजूवाला, खाजूवाला के राजकीय उच्च माध्यमि विद्यालय 3 पीडब्ल्यूएम में गुरुवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने सुन्दन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्रधानाचार्य हरदेव सिंह ने बताया कि विद्यालय में गुरुवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बीएसएफ डिप्टी कमाण्डेंट अजयवीर सिंह, विशिष्ठ अतिथि सीबीईओ बद्रीराम, सरपंच भागीरथ, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश सहारण, भामाशाह रतीराम गोदारा उपस्थित रहे। विद्यालय के बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुतियां दी। वहीं नन्हे मुन्हे बच्चों ने हाल ही में चल रहे सोशल मीडिया के कारण आम जन-जीवन पर सुन्दर नाट्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर डिप्टी कमाण्डेंट अजयवीर सिंह ने भी बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने व शिक्षा व खेलकूद की ओर अपना लगा रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन अध्यापक अनूपचन्द बिश्नोई व मंजू सहारण द्वारा किया गया। इस मौके पर ग्रामीण व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों व भामाशाहों तथा अतिथियों को विद्यालय द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

वहीं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 1 केजेडी में भी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुतियां दी। प्रधानाध्यापक शिशपाल ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 1 केजेडी में गुरुवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सरपंच भागीरथ रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ बद्रीराम ने की। इसी के साथ ही कार्यक्रम में अनेकों ग्रामीण व पूर्व छात्र तथा बच्चें उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बजरंग बिश्नोई, राजपाल सहारण सहित भामाशाहों व बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक व देशभक्ति गीतों पर सुन्दर प्रस्तुतियां दी।