राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाजूवाला में हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

खाजूवाला, शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाजूवाला में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य बलविंदर कौर ने की। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिछपाल बिश्नोई रहे।


व्याख्याता रामनिवास ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा लोकनृत्य, नाटक, भाषण आदि विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत की। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बद्रीराम ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में चेतराम भांभू सरपंच 20 बीडी, महावीर सोनी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सलीम खान, रमेश कुमार सोनी, प्रेम कुमार खोत, अब्दुल सत्तार, रितेश यादव, रिंकू यादव, पुष्पेंद्र सिंह, बलदेव सिंह बराड़ आदि भामाशाह एवं समाजसेवियों ने विद्यालय को भौतिक सुविधा हेतु अंशदान दिया।


समाजसेवी अजय कुमार डेलू व हनीफ नागौरी ने विद्यालय में वाटर टैंक के निर्माण करवाने की घोषणा की। विद्यालय की प्रधानाचार्य बलविंदर कौर तथा उप प्रधानाचार्य सरोज बिश्नोई ने कार्यक्रम में पहुंचे हुए सभी अभिभावकों व समाजसेवी नागरिकों व विद्यालय स्टॉफ का आभार व्यक्त किया।