जैसलमेर बस हादसे में एक और मौत, 85 फीसदी झुलसी इमामत ने तोड़ा दम, अब तक 25 की मौत
R.खबर ब्यूरो। जैसलमेर बस हादसे से जुड़ी एक और दर्दनाक खबर सामने आई है। हादसे में गंभीर रूप से झुलसी इमामत ने भी देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इमामत करीब 85 प्रतिशत तक जल गई थीं और कई दिनों से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही थीं।
इमामत, हादसे में घायल पीर मोहम्मद की पत्नी थीं। हादसे के बाद उन्हें सबसे पहले अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन गंभीर जलने के कारण उनकी स्थिति लगातार नाजुक बनी रही।
महिला की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उधर, उनके पति पीर मोहम्मद को गंभीर हालत में अहमदाबाद रेफर किया गया है।
अब तक इस दर्दनाक बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 19 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 6 ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा।
महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह ने बताया कि फिलहाल दो घायल वेंटिलेटर पर हैं। वहीं छह अन्य घायलों का इलाज डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की विशेष टीम की निगरानी में जारी है।

