खाजूवाला पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, 980 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को पकड़ा


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस व डीएसटी की टीम ने एक आरोपी के पास से 980 ग्राम हेरोइन बरामद की हैं। जिसपर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि खाजूवाला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा वार्ताधिकारी अमरजीत चावला के निर्देशन कार्रवाई करते हुए 16 तथा 17 नवंबर 2024 की रात्रि को खाजूवाला पुलिस की टीम के गस्त के दौरान डीएसटी प्रभारी सत्यनारायण पुलिस निरीक्षक की टीम की आसूचना पर कार्रवाई करते हुए 980 ग्राम के करीबन चिटटा (हेरोइन) बरामद करते हुए आरोपी हरजिंदर सिंह पुत्र जोध सिंह जटसिख निवासी 10 बीड़ी को गिरफ्तार किया गया तथा एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण का अनुसंधान छतरगढ़ थाना अधिकारी भजन लाल द्वारा किया जा रहा है। खाजूवाला पुलिस टीम में श्रवण कुमार सहायक उप निरीक्षक, बेगाराम कानि., विक्रमपाल तथा राहुल इत्यादि मौजूद रहे।