











अंता उपचुनाव: जानें क्यों खारिज हुआ प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला का नामांकन पत्र? अब चुनावी मैदान में बचे 20 उम्मीदवार
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, अंता विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव 2025 के तहत गुरुवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा पूरी कर ली गई। कुल 21 अभ्यर्थियों ने 32 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए थे।
आरओ हवाई सिंह यादव ने बताया कि कांग्रेस की उर्मिला जैन का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। इसका कारण यह था कि यह वैकल्पिक प्रत्याशी के रूप में था और इसमें चुनाव चिन्ह नहीं था। साथ ही, आवश्यक दस प्रस्तावक भी नहीं होने के कारण इसे निर्दलीय भी नहीं माना गया।
इस खारिज के बाद अब कुल 20 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक है। इसके बाद ही उम्मीदवारों की अंतिम सूची सामने आएगी। अंता विधानसभा उपचुनाव में मतदान 11 नवम्बर को होगा।
जांच में सही पाए गए नामांकन पत्र रखने वाले उम्मीदवार हैं:
प्रमोद जैन भाया (कांग्रेस), मोरपाल सुमन (भाजपा), और निर्दलीय: नरेश कुमार मीणा, योगेश कुमार शर्मा, राजपाल सिंह, अभयदास जांगिड़, जमील अहमद, दिलदार, नरेश, नरोत्तम पारीक, नौशाद, पंकज कुमार, पुखराज सोनी, बंसीलाल, मन्जूर आलम, रामपाल मेघवाल, संतोष सुमन, सुनीता मीणा।

