











अंता उपचुनाव: कौन हैं मोरपाल सुमन? जिन्हें BJP ने बनाया उम्मीदवार, टिकट से पहले हुए थे ठगी का शिकार
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। भाजपा ने अपने उम्मीदवार के रूप में मोरपाल सुमन को उतारा है, जबकि कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारा है। इस बीच, नरेश मीणा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में अंता में त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना प्रबल हो गई है। मतदान 11 नवंबर को होना है।
कौन हैं मोरपाल सुमन?
मोरपाल सुमन वर्तमान में बारां पंचायत समिति के प्रधान हैं। उन्होंने दिसंबर 2021 के पंचायत चुनाव में जीत हासिल की और जनवरी 2022 में पद संभाला। उनकी पत्नी नटी बाई भी वर्तमान में सरपंच के रूप में कार्यरत हैं। मोरपाल सुमन माली समाज से आते हैं, जिसका अंता क्षेत्र में अच्छी-खासी आबादी और राजनीतिक प्रभाव है।
बीजेपी ने उनके स्थानीय पहचान, जनता से जुड़ाव और साफ-सुथरी छवि को देखते हुए उन्हें टिकट दिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पहले ही संकेत दिए थे कि अंता से एक लोकप्रिय और लो-प्रोफाइल चेहरा को मौका दिया जाएगा।
वसुंधरा राजे के नजदीकी:-
मोरपाल सुमन को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है। अंता में सैनी समाज का विशेष प्रभाव है और मोरपाल भी सैनी समाज से ही ताल्लुक रखते हैं। टिकट के लिए प्रभुलाल सैनी भी दावेदार थे, लेकिन बीजेपी ने स्थानीय फीडबैक और जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए मोरपाल सुमन को चुना।
टिकट से पहले ठगी का शिकार:-
टिकट के ऐलान से चार दिन पहले मोरपाल सुमन को एक फोन कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को दिल्ली बीजेपी मुख्यालय का पदाधिकारी बताया। कॉलर ने दावा किया कि मोरपाल को टिकट मिल गया है और नामांकन के लिए 38 हजार रुपये जमा करने होंगे।
मोरपाल ने अपने बेटे की मदद से राशि बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी। बाद में यह ठगी सामने आई। मोरपाल ने तुरंत साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद बैंक ने राशि को होल्ड कर दिया।
त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति:-
अंता उपचुनाव अब तीन मोर्चों के मुकाबले के रूप में सामने आ रहा है। बीजेपी के मोरपाल सुमन स्थानीय पकड़ और माली समाज के समर्थन के साथ मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को उतारा है। वहीं, नरेश मीणा का निर्दलीय रूप मुकाबले को और रोचक बनाता है।
अंता में वोटरों का आंकड़ा:-
अंता विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,563 वोटर हैं। इसमें 1,15,982 पुरुष, 1,10,241 महिला और 4 अन्य वोटर शामिल हैं। हाल ही में हुए वोटर लिस्ट अपडेशन अभियान में 1,336 नए वोटर जोड़े गए। 1 अक्टूबर को अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित की गई थी।

