बैंक की बीमा योजना व अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील

(लूणाराम वर्मा)
महाजन,
भारत सरकार और भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को आमजन तक बीसी व सीएसपी के माध्यम से पहुंचाने के लिए एसबीआई के सूरतगढ़ स्थित आरबीओ-3 में गुरुवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पिछ्ले माह में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं व जन धन योजना के तहत नए खाते खोलने में अच्छा कार्य करने वाले सभी सीएसपी को रीजनल ऑफिस में सहायक महाप्रबंधक बीरेंद्र अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


इस सेमिनार में वित्तीय समावेशन पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन-धन खातों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रत्येक सीएसपी को वर्तमान माह के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन-धन खातों के खोलने के लिए लक्ष्य आवंटित किए। सहायक प्रबंधक सौरभ सोनी ने कहा कि सभी बीसी व सीएसपी एसबीआई की महत्वपूर्ण कड़ी है।

सभी मिलकर बैंक की बीमा योजना व अन्य योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करें। कार्यक्रम में बैंक के बीसी कॉर्डिनेटर केदार सारस्वत, शुभम, देवाराम पूनियां सहित महाजन, अर्जुनसर, मलकीसर, शेखसर, लूणकरणसर व एसबीआई की अन्य शाखाओं से आए हुए सभी सीएसपी भी मौजूद रहे।