रिक्त सीटों पर के लिए इतनी तारीख तक होंगे आवेदन, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 9वीं और 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अब 9 नवंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में 9 दिन की बढ़ोतरी की गई है। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित थी। प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं में आवेदन के लिए विद्यार्थी वर्तमान सत्र 2024-25 में कक्षा 8वीं में जिले के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए। साथ ही उनकी जन्मतिथि 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 तक (दोनों तारीख शामिल) होनी चाहिए। कक्षा 11वीं में आवेदन के लिए विद्यार्थी वर्तमान सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं में आपके जिले के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।
साथ ही उनकी जन्मतिथि 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 तक (दोनों तारीख शामिल) होनी चाहिए। बीकानेर के गजनेर स्थित जवाहर नवोदय स्कूल की 9वीं कक्षा में 5 सीटें रिक्त हैं। जिन पर अब तक 441 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। वही 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए जिले के 99 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। स्कूल प्राचार्य इलियास खान ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को रिक्त सीटों पर प्रदेश दिया जाएगा।