एमजीएसयू में रिक्त सीटों पर इतनी तारीख तक होंगे आवेदन, पढ़ें ये खबर
बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के विधि विभाग में संचालित तीन वर्षीय एलएलबी प्रथम वर्ष में आरक्षित वर्ग की 12 सीटें रिक्त हैं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए एससी, एसटी व एमबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थी से 26 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं। स्कूल ऑफ लॉ के डायरेक्टर डॉ. रविंद्र मंगल ने बताया कि एलएलबी कोर्स में 60 सीटें निर्धारित है। जिसमें 48 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आरक्षित वर्ग की रिक्त रही सीटों पर फिर से आवेदन मांगे गए हैं।