भारत में करीब 100 अरब डॉलर का स्मार्टफोन निर्यात करने की मंजूरी

नई दिल्ली, आईफोन की कॉन्ट्रेक्ट मैनुफैक्चरिंग करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और विस्ट्रॉन के साथ-साथ सैमसंग, कार्बन, लावा और डिक्सन को करीब 100 अरब डॉलर का स्मार्टफोन निर्यात करने की मंजूरी मिल गयी है. यह मंजूरी सरकार के एक सशक्त समूह ने दी है।

एंपावर्ड ग्रुप ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत लगभग 100 बिलियन डॉलर मूल्य के मोबाइल फोन के निर्यात के लिए सभी आवेदनों को मंजूरी दे दी है।

Foxconn Technology (फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी) ग्रुप के चेयरमैन Terry Gou ने कहा कि इस साल से भारत में आईफोन का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी एपल (Apple) के हैंडसेट असेंबल करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। यह अब तक चीन में ही आईफोन (iPhone) का मास प्रोडक्शन करती रही है। गोउ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत आमंत्रित किया है।

एजेंसी की खबरों के मुताबिक एपल पिछले कई वर्षों से आईफोन के पुराने मॉडल का प्रोडक्शन बेंगलुरू स्थित प्लांट में कर रही थी। अब इसके नए मॉडल भी भारत में बनेंगे। फॉक्सकॉन चेन्नई में फुल स्केल असेंबलिंग शुरू करने से पहले भारत में लेटेस्ट आईफोन का ट्रायल प्रोडक्शन करेगी। गोउ ने कहा, ‘हम भविष्य में भारत की स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं।’