अवैध रूप से जिप्सम निकालकर किसी भी लीज का काट रहे रवाना
खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में सफेद सोने जिप्सम पर माफिया की एक बार फिर नजरें गढ़ी है। पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद खनन माफिया एक बार भूमिगत हो गए। अब लम्बे समय बाद माफिया वन-विभाग की जमीनों छोड़कर अराजीराज व खातेदारी जमीनों की ओर अपना रुख कर रहे हैं। इन दिनों खाजूवाला के माधोडिग्गी में किसानों की जमीनों से माफिया ने जिप्सम निकालना शुरू कर दिया है। वहीं 6 एसजेएम में लीज की आड़ में भी सरकारी अराजीराज भूमि में से जिप्सम निकाला गया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 10 हजार टन जिप्सम अवैध रूप से निकाला गया है। इस पर प्रशासन व खनिज विभाग पर मिलीभगत के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। वहीं खातेदारी जमीनों में भी जिप्सम निकालने पहुंच जाते है और अवैध रूप से जिप्सम निकालकर किसी भी लीज का रवाना काटकर ट्रक फैक्ट्रियों में भेज दिया जाता है।
![](https://www.rkhabar.com/wp-content/uploads/2022/12/PSX_20221227_100828.jpg)
लीज का चल रहा खेल
क्षेत्र में इन दिनों निकल रहे जिप्सम में सामने आया है कि जिप्सम कहीं निकल रहा है तथा उसका रवन्ना अन्यत्र लीज का दिखा दिया जाता है। माधोडिग्गी में जिप्सम निकालकर ट्रक भरा और दंतौर की किसी लीज का रवन्ना कटा गया है। यह जानकारी में होने के बावजूद कार्रवाई नहीं कर सकते है। इनमें लीज का रवन्ना दिखा दिया जाता है।