हथियारबंद बदमाशों ने फैक्ट्री पर बोला धावा, गेट तोड़कर नकदी लूटी; पुलिस ने जांच शुरू की

R.खबर ब्यूरो। श्रीकोलायत थाना क्षेत्र के गडियाला फांटा स्थित एक फैक्टरी पर शुक्रवार रात बोलेरो सवार हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दहशत फैला दी। आरोपियों ने फैक्टरी के गेट को गाड़ी से टक्कर मारकर तोड़ दिया और अंदर घुसकर फैक्टरी संचालक पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। इसके बाद ऑफिस में रखी नकदी लूटकर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित महेंद्र सियाग पुत्र हड़मानाराम निवासी स्वरूपदेसर ने रिपोर्ट में बताया कि रात करीब 11.20 बजे बोलेरो में सवार 10-12 लोग फैक्टरी पर पहुंचे। उनके पास पिस्तौल, तलवारें और लाठियां थीं। इनमें नारायणसिंह, अशोकसिंह, दयालसिंह, भोमसिंह, रतनसिंह, उगमसिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।

आरोपियों ने गेट खोलने से मना करने पर गालियां दीं और बोलेरो से बार-बार टक्कर मारकर गेट तोड़ दिया। इसके बाद हथियार लेकर फैक्टरी में घुस गए और राजेश गोदारा को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया, हालांकि वह बाल-बाल बच गया।

कुछ देर बाद आरोपी फिर लौटे और जबरन फैक्टरी में घुसकर लाइट बंद करवा दी। अंधेरे का फायदा उठाकर ऑफिस में रखे करीब पांच लाख रुपए लेकर फरार हो गए। भागते वक्त दो मोबाइल फोन और एक लाठी मौके पर गिर गई, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पीड़ित ने बताया कि वह डर के कारण रात में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा सके। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और जांच एएसआई जयसिंह को सौंपी है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। जांच जारी है।