
खाजूवाला, भारतीय कांग्रेस आर्मी राजस्थान के प्रदेश महासचिव गोकूलप्रसाद वर्मा ने पत्र जारी कर खाजूवाला के दो युवकों प्रदेश व जिला कार्यकारिणी में मनोनित किया है।
प्रदेश महासचिव भारतीय कांग्रेस आर्मी राजस्थान ने खाजूवाला के आशिक अली को प्रदेश सचिव मनोनित किया है। वहीं खाजूवाला के मुकेश कुमार भादू को बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष मनोनित किया है।