कांस्टेबल की कार की टक्कर से एएसआई की मौत, मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे


rkhabarrkhabar

कांस्टेबल की कार की टक्कर से एएसआई की मौत, मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे
श्रीगंगानगर। मॉर्निंग वॉक पर निकले एएसआई की कॉन्स्टेबल की कार की टक्कर से मौत हो गई। एएसआई बुधवार सुबह पुलिस लाइन स्थित आवास से निकले थे। पुलिस लाइन के नजदीक कॉन्स्टेबल की कार की चपेट में आ गए। उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला श्रीगंगानगर जिले में जवाहर नगर थाना इलाके का है। एएसआई श्रीगंगानगर एसपी ऑफिस में तैनात थे जबकि कॉन्स्टेबल शहर के पुरानी आबादी थाने में तैनात हैं। दोनों पुलिस लाइन में ही रहते थे। पुलिस ने श्रीगंगानगर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।

जवाहर नगर पुलिस के अनुसार सुबह 7:30 बजे एएसआई सोहनलाल (54) पुत्र बीरबलराम वॉक के लिए निकले थे। इस दौरान पुरानी आबादी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार होमटाउन कोटपूतली से कार में परिवार सहित लौट रहा था। नरेंद्र कुमार की कार पंजाब रोड की तरफ से श्रीगंगानगर में प्रवेश कर रही थी। सामने से दूसरी कार आ गई। उससे बचने के लिए नरेंद्र ने पुलिस लाइन के नजदीक यू-टर्न पर कार को सड़क किनारे उतार दिया। कार वहां लगे होर्डिंग से टकराई और एएसआई को चपेट में ले लिया। सोहनलाल के बेटे अमित ने दोपहर में जवाहर नगर थाने में कार की टक्कर से उसके पिता की मौत का मामला दर्ज करवाया।