











एशिया कप 2025: सुपर-4 की जंग तेज़, भारत-पाकिस्तान ने बनाई जगह, ग्रुप-बी में रोमांच बरकरार
R.खबर ब्यूरो। एशिया कप में लीग स्टेज के साथ ही सुपर-4 का समीकरण भी धीरे-धीरे साफ होता जा रहा है। अभी तक दो टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है—ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान।
ग्रुप-ए का हाल:-
भारत अब तक खेले गए दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर अंक तालिका में शीर्ष पर है। हालांकि टीम का एक मैच ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को अबू धाबी में खेला जाना बाकी है, लेकिन नतीजा चाहे जो भी हो, भारत का सुपर-4 में स्थान सुरक्षित है। पाकिस्तान ने भी 3 में से 2 मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई है। वहीं यूएई केवल एक जीत हासिल कर सकी, जबकि ओमान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।
ग्रुप-बी में तीन टीमों की जंग:-
ग्रुप-बी में मुकाबला और दिलचस्प है। यहां श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच सुपर-4 की दो टिकटों के लिए जोरदार टक्कर चल रही है। हांगकांग अपने सभी मैच हारकर बाहर हो चुका है।
- श्रीलंका अब तक दोनों मैच जीतकर पहले स्थान पर है।
- बांग्लादेश ने 3 में से 2 मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए हैं।
- अफगानिस्तान के खाते में 2 में से 1 जीत है और वह तीसरे स्थान पर है।
अब सबकी निगाहें श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबले पर टिकी हैं। अगर श्रीलंका जीतता है तो उसके साथ बांग्लादेश सुपर-4 में पहुंचेगा। वहीं अफगानिस्तान जीतता है तो 4 अंकों के साथ वह तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगा और बांग्लादेश को बाहर कर देगा। यही वजह है कि बांग्लादेश चाहेगा कि श्रीलंका यह मैच अपने नाम करे।

