











खाजूवाला, खाजूवाला के ग्राम पंचायत 20 बीडी में नई डामरीकरण सड़क निर्माण का शुभारंभ सरपंच चेतराम भाम्भू द्वारा किया गया। लम्बे समय से गाँव 20 बीडी से 19 बीडी की ओर जाने वाली सड़क जर्जर और टूटी हुई थी।
सरपंच चेतराम भाम्भू ने बताया कि इस सड़क के बारे में स्थानीय विधायक और केनिबेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल को अवगत करवाया कि रोड़ टूटने के कारण आमजन और किसानों को आवागमन में परेशानी होती है। सीमावर्ती क्षेत्र होने कि वजह से बीएसएफ के जवानो का आना जाना भी इसी सड़क मार्ग से होता है। सड़क टूटने से आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस पर मंत्री मेघवाल ने तुरंत प्रभाव से संबधित विभाग को लिखकर नई सड़क की स्वीकृति जारी करवाई व सड़क का कार्य शुरु करवाया। बुधवार को सड़क का निर्माण शुरु होने पर ग्रामीणों ने केबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल व सरपंच चेतराम भाम्भू का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सड़क निर्माण के शुभारंभ के अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच चेतराम भाम्भू, उपसरपंच सतपाल गोदारा, शशिराज जाखड़, वार्ड पंच दीपेंद्र नाथ सुंडा, रामेश्वरलाल गोदारा, रामेश्वर भाम्भू, नारायण राम नायक, गोपीराम, सुधीर कुमार, दलीप कुमार सहारण, अशोक कुमार, जलंधर सिंह आदि ग्रामीण प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

 
 