R.खबर ब्यूरो। अनूपगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा गांव 11 पी पतरोड़ा में बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मोबाइल में अश्लील वीडियो चलाने की बात को लेकर युवकों ने हमला कर दिया। रास्ते में लाठी-डंडों से पिटाई की। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हेड कॉन्स्टेबल महावीर प्रसाद ने बताया 24 फरवरी की शाम बुजुर्ग अपने घर पर थे। इस दौरान पास में कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे। तभी गेंद बुजुर्ग के घर में आ गई। गेंद लेने आए युवक ने मोबाइल में अश्लील फिल्म चला दी। बुजुर्ग जब फिल्म बंद नहीं कर पाए, तो उन्होंने युवक से इसे बंद करने को कहा।
इस पर युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद युवक ने अपनी मां और मौसी को भी बुला लाया। इस दौरान वहां मौजूद युवक ने फिल्म को बंद किया। 25 फरवरी की सुबह सात बजे बुजुर्ग गुरुद्वारा जा रहा था। तभी युवक ने रास्ते में घात लगाकर लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उनका गला दबाकर हत्या का प्रयास भी किया। अनूपगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।