R.खबर ब्यूरो। अलवर, बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज (ARTS कॉलेज) में एक छात्र व 2-3 छात्राओं को कुछ युवकों द्वारा बेल्ट से पीटने का मामला सामने आया है। युवको ने छात्राओं से उनकी इंस्टाग्राम आईडी व मोबाइल नंबर मांगे। नंबर नहीं मिलने पर जबरन छात्राओं से छेड़छाड़ करने लगे इसी दौरान एक कॉलेज छात्र ने रोका तो वह उसे पीटने लगे। उसी दौरान वहां खड़ी छात्राओं को भी बेल्ट मार दी। मौके पर एक बेल्ट टूटी मिली है। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और तीनो युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।
कला कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के छात्र ने बताया कि जेल चौराहे स्थित एक हॉस्टल में कुछ युवक कॉलेज कैंपस में घुस आए। यहां आने पर छात्रओं से जबर्दस्ती मोबाइल नंबर मांगने लगे। छात्राओं को परेशान करने लगे, तो उनको टोका। इससे नाराज होकर उन्होंने उसीसे मारपीट कर दी और वंही खड़ी छात्राओं को भी बेल्ट मार दी। डर के कारण छात्राओं ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। उसके बाद स्टाफ आ गया। तब तक कुछ युवक मौके से फरार हो गए। 3 जनों को पकड़ लिया गया। जिनको बाद में शिवाजी पार्क थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने युवको को हिरासत में ले लिया। वहीं छात्र व छात्राओं ने प्रिंसिपल को मारपीट करने की शिकायत दी है।