नागौर गांव में माहौल गरमाया: देर रात स्थापित की गई महाराजा सूरजमल की मूर्ति, सुरक्षा के लिए 5 थानों की पुलिस व RAC तैनात

R.खबर ब्यूरो। नागौर के श्री बालाजी थाना क्षेत्र के जोधियासी गांव में महाराजा सूरजमल की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद एक बार फिर भड़क गया। सोमवार देर रात बिना अनुमति मूर्ति लगाने की कोशिश के बाद गांव में तनाव फैल गया।

रात में बिगड़ा माहौल:-

जानकारी के अनुसार, लगभग एक बजे कुछ लोग बिना किसी प्रशासनिक स्वीकृति के गांव के मुख्य चौराहे पर मूर्ति स्थापित करने पहुंच गए। ग्राम पंचायत और जिला प्रशासन से अनुमति न होने के बावजूद की जा रही इस कार्रवाई की खबर सुबह करीब 5–6 बजे ग्रामीणों को लगी, जिसके बाद लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठे हो गए। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए आरोप लगाया कि यह धार्मिक नहीं, बल्कि राजनीतिक उद्देश्य से उठाया गया कदम है।

पहले भी हो चुका है विवाद:-

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पर मूर्ति स्थापना को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। पूर्व में भी कुछ समूहों द्वारा यहां मूर्ति लगाने की कोशिश की गई थी, जिसे ग्रामीणों के विरोध और प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद रोक दिया गया था। ग्रामीणों ने दोहराया कि सार्वजनिक स्थल पर किसी भी निर्माण या स्थापना से पहले प्रशासनिक अनुमति अनिवार्य है।

पुलिस-प्रशासन सतर्क:-

तनाव की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। हालात को देखते हुए जोधियासी गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। तीन कंपनियां आरएसी की लगाई गई हैं और पांच थानों की पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। मूर्ति स्थल पर ग्रामीणों का धरना भी जारी है।

एसपी ने दी स्थिति की जानकारी:-

नागौर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि मूर्ति स्थापना के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन अनुमति मिलने से पहले ही एक पक्ष ने मूर्ति लगा दी। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क है। आगे की कार्रवाई प्रशासनिक निर्देशों के अनुसार की जाएगी।

फिलहाल गांव में तनाव के बीच शांति बनाए रखने की कोशिशें जारी हैं। प्रशासन दोनों पक्षों के साथ लगातार बैठकें कर रहा है ताकि मामले को शांतिपूर्वक सुलझाया जा सके।