1 अप्रैल को धान मंडी में जिंसों की नीलामी रहेगी बंद

खाजूवाला, कच्चा आढ़ती या व्यापार संघ ने कृषि उपज मंडी समिति सचिव को ज्ञापन देकर 1 अप्रैल को नया साल में अमावस्या होने के कारण पूजन मुहूर्त नहीं होने की वजह से अनाज मंडी में जिन्सों की नीलामी बंद रखने का निर्माण लिया है।
संघ संरक्षक रामकिशन कस्वां ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 को खाजूवाला कृषि उपज मंडी में नया साल है तथा अमावस्या होने के कारण दुकानों में पूजन 2 अप्रैल को होगा। इसलिए सभी व्यापारियों की आम राय से 1 अप्रैल को बोली बंद रहेगी। 2 अप्रैल को शनिवार को सुचारू रूप से बोली चालू की जाएगी।