राजधानी में लॉरेंस गैंग का दुस्साहस: ‘इतनी गोलियां मारूंगा, 7 पीढ़ियां याद रखेंगी’, कारोबारी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी
R.खबर ब्यूरो। जयपुर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विदेश में बैठे गुर्गे लगातार कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमकियां दे रहे हैं। ताज़ा मामला सी-स्कीम स्थित एक इंश्योरेंस ब्रोकर्स कंपनी के मालिक से जुड़ा है, जिसे गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर ने परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है।
पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को बताया कि वह 5 से 12 अक्टूबर तक अपने परिवार के साथ कनाडा गए थे। इस दौरान 9 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल रिसीव नहीं करने पर कुछ देर बाद दूसरे विदेशी नंबर से दोबारा कॉल आई।
कॉल रिसीव करने पर सामने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैरी बॉक्सर बताया और कहा— “मेरे बारे में जानना है तो सोशल मीडिया देख लो।” इसके बाद उसने कारोबारी को धमकी दी कि “परिवार सहित जान से मार दूंगा, इतनी गोलियां मारूंगा कि सात पीढ़ियां याद रखेंगी।”
अलवर निवासी हैरी बॉक्सर विदेश में छिपा होने की आशंका:-
जानकारी के अनुसार, हैरी बॉक्सर उर्फ हैरी चंद जाट अलवर का रहने वाला है और लंबे समय से फरार चल रहा है। पुलिस को शक है कि वह विदेश भाग चुका है, जहां से इंटरनेट और व्हाट्सएप कॉल के जरिए व्यापारियों को धमकाकर रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहा है।
हैरी बॉक्सर कई फायरिंग की घटनाओं में शामिल रहा है और सोशल मीडिया पर वारदातों की जिम्मेदारी भी ले चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और साइबर सेल की मदद से कॉल्स की लोकेशन और स्रोत का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

