rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

जोधपुर, दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कहर फैला रखा है, इसी बीच दस्तक भारत में भी दी है, पुरे देश भर में खबर फ़ैल गयी है, दिन प्रतिदिन बढ़ते कहर की सुचना हर एक इंसान तक पहुँच रही है, खबरों के चलते बाबा आसाराम जो की जोधपुर जेल में बंद है, इस खतरनाक संक्रमण से बचने के लिए कई तरह की नसीहतें दी हैं। कोरोना बचाव की इन तमाम नसीहतों का एक ऑडियो मैसेज फिलहाल आसाराम अनुयायियों के बीच जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि आसाराम गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से बलात्कार मामले में ताउम्र सजा काट रहा है।वायरस सोशल मीडिया पर आसाराम का चार मिनट चोपन मिनट का ऑडियो मैसेज वायरल हो रहा है। विश्व में फैल रहे कोरोना वायरस के संबंध में वायरल हो रहे इस ऑडियो में आसाराम ने कहा है कि जो सूअरों और प्राणियों का मांस खाते हैं उन्हें वायरस पकड़ता है। आसाराम ने कहा कि हमारे साधकों को वायरस नहीं पकड़ सकता है। जो तुलसी व नीम के पत्ते खाते हैं। सामने आया है कि आसाराम का ऑडियो मैसेज जोधपुर जेल में एसटीडी पीसीओ से अहमदाबाद में दत्तक पुत्र से बातचीत के दौरान का है।
इस बार कैसे खेलें होली, क्या रखें सावधानी, जोधपुर सेन्ट्रल जेल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो मैसेज में आसाराम इस होली पर रंगों की बजाय पलाश के फूलों से खेलने की नसीहत दे रहा है।
‘मैं आसाराम बोल रहा हूँ…’
वायरल ऑडियो में आसाराम ने कहा कि वो जोधपुर से बोल रहा है। जो होली खेलेंगे व खिलाने वाले हैं, उन्हें खबर करो। होली में काम आने वाला काले रंग में रेड ऑक्साइड है, जो गुर्दे की बीमारी, हरे रंग में कॉपर सल्फेट होता है जो जलन, सिल्वर रंग में एल्युमिनियम होता है जो कैंसर की बीमारी देता है। वहीं, लाल रंग मरक्यूरी का होता है उससे त्वचा रोग और बैंगनी रंग आयोडाइज्ड है उससे दमे की बीमारी होता है। जबकि पलाश के फूलों का रंग 140 बीमारियों की जड़ें काटता है। आसाराम ने होली के बाद पन्द्रह-बीस दिन नीम की बीस से पच्चीस कोफले व एक काली मिर्च चबाकर खाने की सलाह देते हुए सत्संग कार्यक्रमों में यह संदेश आमजन तक फैलाने को भी कहा।