rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत परियोजना खाजूवाला में 16 मार्च से 31 मार्च तक पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिस के तहत सेक्टर स्तरीय आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण रैली व प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिस के तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंग लाल मेघवाल व सीबीईओ रामप्रताप मीणा ने पंचायत समिति परिसर से पोषण रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि पोषण पखवाड़े के तहत पोषण वाटिका, किसान क्लब बैठक, वी.एच.एस.एन.डी, पोषण के 5 सुत्रों पर जागरूकता व स्कूलों में एनीमिया कैम्प, पोषण विषय पर नाट्य कार्यक्रम का आयोजन तथा पोष्टिक व्ययन निर्माण विधी प्रदर्शन, प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से किया जाएगा। इस सम्बन्ध में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसके माध्यम से पोषण पर जागरूता दी गई। इस रैली में सीडीपीओ नवरंगलाल व सीबीईओ रामप्रताप मीणा सहित दर्जनों स्टाफगण उपस्थित रहे।