जोधपुर में सिलेंडर विस्फोट से हुई दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति की रोकथाम के लिए एलपीजी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला

खाजूवाला, जिला कलेक्टर के आदेशानुसार जोधपुर में सिलेंडर विस्फोट से हुई दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति की रोकथाम के लिए एलपीजी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत खाजूवाला मे इंडेन गैस परिवार कालूवाला गोदारा इंडेन ग्रामीण वितरक और जाखड़ इंडेन गैस सर्विस की ओर से नगरपालिका सभागार में उपखंड अधिकारी श्योराम वर्मा की अध्यक्षता में एलपीजी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उपखंड अधिकारी श्योराम वर्मा ने बताया कहा कि हमें अपने घर के अंदर काम में लेने वाले एलपीजी गैस सेफ्टी टैंक का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए उपयोग लेने के बाद में उसको बंद कर देना चाहिए वही समय-समय पर कंपनी के मैकेनिक द्वारा गैस सिलेंडर, गैस चुल्हा, रेगुलेटर, गैस पाइप आदि की जांच करवाते रहना चाहिए।

इस दौरान इंडेन गैस एजेंसी कालूवाला गोदारा इंडेन ग्रामीण वितरक की ओर से जितेंद्र सिंह गोदारा व जाखड़ इंडेन गैस सर्विस की ओर से प्रदीप जाखड़ ने मुख्यत: सुरक्षा को लेकर सिलेंडर के लीकेज होने पर प्राथमिक रूप से बचाव तथा अग्निशमन-यंत्र की अनिवार्यता व सुरक्षा के अन्य मानकों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर डीएसओ ने बताया कि एलपीजी के दुरुपयोग व अवैध भंडारण को रोकने के लिए सरकार की तरफ से 6 सदस्य कमेटी का गठन कर दिया गया है। जो कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर जाकर निरीक्षण करेगी अगर इस दौरान वहां घरेलू सिलेंडर पाए गए तथा अग्निशमन-यंत्र मिट्टी की बाल्टीया इत्यादि नहीं पाए जाने पर उनके खिलाफ सख़्त कार्यवाही करेगी।

कार्यक्रम समापन पश्चात उपखण्ड अधिकारी श्योराम व 114 बीएसएफ द्वितीय कमांड अधिकारी विनोद बड़सरा द्वारा जन-जागरूकता वाहन रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान 114वीं बीएसएफ द्वितीय कमांड अधिकारी विनोद बड़सरा, सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद सिंह शेखावत, चेयरमैन अशोक फौजी व टेंट यूनियन अध्यक्ष रामस्वरूप डाका परमेश्वर,बजरंग जी तथा काफी संख्या में क्षेत्र के होटल रेस्टोरेंट मैरिज पैलेस, धर्मशाला, व्यापार मंडल, टेंट हाउस, बेकरी उद्योग, डेयरी उद्योग के संचालकों व मंडी के अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।