बीकानेर में इस जगह बनेगा आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा कॉलेज
बीकानेर। उपयुक्त भूमि के आंवटन के इंतजार में अटका राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय अब आकार लेगा। राज्य सरकार ने आयुर्वेद कॉलेज के लिए जोड़बीड़ आवासीय योजना क्षेत्र में कॉलेज के लिए भूमि का आवंटन कर दिया है। कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के लिए जोड़बीड़ आवासीय योजना ब्लॉक-डी में 16 बीघा भूमि निशुल्क आवंटित की गई है। इस संबंध में नगरीय विकास और आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से चर्चा के उपरांत भूमि का आवंटन कर दिया गया है। पहले आयुर्वेद कॉलेज को चकगरबी के उपनिवेशन खसरा 606 और 607 में दस बीघा भूमि आवंटित की गई थी। इसे निरस्त कर दिया है। इसकी जगह जोड़बीड़ आवासीय योजना ब्लॉक-डी के समीप बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय को आवंटित भूमि के दक्षिण में रिक्त भूमि खसरा नंबर 11 में 4 लाख 37 हजार 500 वर्ग फीट (16 बीघा) भूमि दी गई है। गोदारा ने बताया कि भूमि आवंटन होने से अब जल्दी ही भवन निर्माण शुरू कराया जा सकेगा। कुछ समय पहले जिला कलक्टर, नगर निगम आयुक्त और बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त सहित अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री गोदारा ने आयुर्वेद कॉलेज निर्माण में हो रहे विलब की समीक्षा की थी। इसके बाद जोड़बीड़ की भूमि के लिए प्रशासन ने फाइल आगे बढ़ाई। नगरीय विकास और आवासन विभाग के शासन उप सचिव तृतीय ने भूमि आवंटन के आदेश जारी किए।
बीकानेर में इस जगह बनेगा आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा कॉलेज
