खाजूवाला, खाजूवाला के आयुर्वेदाचार्य डॉ रामनिवास सारस्वत प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार हाल आफ फेम अवार्ड से सम्मानित हुए हैं ।
24 मार्च को नई दिल्ली के फाइव स्टार होटल ली मेरेडियन में आयोजित एक भव्य समारोह में केन्द्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल ने यह पुरस्कार उन्हें प्रदान किया।
डॉ सारस्वत ने कोरोना काल के दौरान टीवी चैनल, मीडिया, सोशल मीडिया आदि विभिन्न आधुनिक संचार माध्यमों से हजारों लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से नि:शुल्क परामर्श दिया जिससे पीड़ित लोग लाभान्वित हुए, मानवता की उत्कृष्ट सेवा हेतु उन्हें यह पुरस्कार दिया गया।

आल इंडिया अचीवर कांफ्रेंस द्वारा आयोजित इस समारोह में निदेशक अभिषेक बच्चन, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विजय जोली, आप नेता सोमनाथ भारती, फिल्म स्टार आरती नागपाल, सुरेन्द्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे, फिल्म ,समाज सेवा, मीडिया, उद्योग, मोडलिंग तथा एंकरिंग जगत की विभिन्न जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं ।
यह पुरस्कार उन्होंने अपने सद्गुरु सद्योजात शंकराश्रम स्वामी व माता पिता के चरणों में अर्पित किया है। डॉ सारस्वत पूर्व में भी अनेकों प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं ।