rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में बीटेक ग्रेजुएट ने की नकल की कोशिश, अंडरगारमेंट में डिवाइस लेकर पहुंचा

R.खबर ब्यूरो। जयपुर में आयोजित चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करने की कोशिश करते हुए एक अभ्यर्थी रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी अभ्यर्थी ने अंडरगारमेंट में स्मार्ट वॉच छिपाकर सेंटर में प्रवेश किया था। पुलिस ने उसे महावीर मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रवि कुमार झाझड़िया, निवासी मुरलीपुरा, के रूप में हुई है। वह बीटेक ग्रेजुएट है और तमाम सुरक्षा जांच को चकमा देकर सेंटर तक डिवाइस ले आया।

पेपर की फोटो खींची, लेकिन पकड़ा गया:-

परीक्षा शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद आरोपी ने स्मार्ट वॉच से प्रश्नपत्र की फोटो खींची। इनविजिलेटर को शक हुआ तो उसने बार-बार पूछताछ की, लेकिन अभ्यर्थी लगातार इंकार करता रहा। आखिरकार केंद्र अधीक्षक और पुलिस की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो हाफ पेंट में छुपाई गई स्मार्ट वॉच बरामद हुई।

गूगल से जवाब खोजने की थी प्लानिंग:-

शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह कठिन सवाल गूगल पर डालकर उत्तर ढूंढने की योजना बना रहा था, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया।

पुलिस कार्रवाई जारी:-

एडिशनल डीसीपी पूनम चंद बिश्नोई ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्मार्ट वॉच जब्त कर ली गई है और मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा। फिलहाल उससे और पूछताछ की जा रही है।