खाजूवाला 32 हैड में बाबा रामदेव के मेले में पहुंचे श्रद्धालु
rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला मंडी व् 32 हैड रामाधाम व कालूवाला में लोकदेवता बाबा रामदेव का मेला हर्षोल्लास व धूमधाम से भरा गया। इस मौके पर हजारों श्रृद्धालुओं ने मत्था टेककर मनौतियां मांगी व प्रसाद चढ़ाया। यहां लोगों ने मेले का लूत्फ भी उठाया।
पुजारी ओमप्रकाश ग्राम पंचायत ५ केवाईडी स्थित 32 हैड में दो दिवसीय लोक देवता बाबा रामदेव का मेला शुरू हुआ। मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु बाबा रामदेव के दर्शन करने पहुँचे और दर्शन करके मनोकामनाएं मांगी पहले दिन मेला धूमधाम से भरा गया। मेले में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए पूरे दिन न्यू इंडियन क्लब लंगर सेवा समिति द्वारा लंगर लगाया गया। मेले में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। मेले में मिठाई, खिलौना, प्रसाद, जूस, पकोड़े, मनिहारी आदि दुकाने लगाई गई। वहीं खाजूवाला बाबा रामदेव मंदिर में सैकड़ों मण्डी वासियों ने पहुंचकर बाबा के धोक लगाई।