समाज उत्थान का कार्य बाबा साहेब ने किया – शांतिप्रसाद

खाजूवाला, बाबा साहेब भीमराव राम अमबेडकर की 132 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, खाजूवाला नगर का विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामलाल डागला रहे। इन्होंने बताया कि यह शुभ अवसर है कि हम सबने मिलकर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शांति प्रसाद (जोधपुर प्रान्त के सामाजिक समरसता संयोजक) ने बताया कि बाबा साहेब एक सामान्य व्यक्ति न होकर भारत माता के सच्चे सपूत थे। समाज परिवर्तन में अग्रज भूमिका में रहे। जहाँ मेरे व्यक्ति हित व देश हित मे टकराव होगा वहां में देश हित को प्राथमिकता दूँगा। ऐसे महान विचार वाले थे बाबा साहेब। बाबा साहब सर्व समाज के थे परंतु आज इसे अन्य रूप में दर्शाया जाता है इसे ठीक करना पड़ेगा।


कार्यक्रम के अध्यक्ष महावीर सोनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन अभिषेक सिहाग ने किया।कार्यक्रम में पूनम ओझा, मोहन सिहाग, रवि गजरा, धनपत राखेचा, नरेन्द्र बंसल, जिला प्रचारक योगेश भारत, फुलदास स्वामी, विश्वनाथ मेघवाल, भोजराज मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, राकेश कस्वां, हरीश बंसल, प्रकाश मालू, अमित ज्याणी, राजकुमार यादव व अन्य सैंकड़ो सज्जन उपस्थित रहे।