127 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल सतराणा में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में बाहुबली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खाजूवाला, बीएसएफ 127 वी वाहिनी द्वारा बाहुबली प्रतियोगिता में शारीरिक दक्षता जांच (पीईटी) सामरिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सामरिक शारीरिक दक्षता जांच (एफपीईटी) का आयोजन किया गया। इसमें सभी कार्मिक अपने सामरिक गतिविधियों के उपयोग में आने वाले साजो सामान के साथ जिसमें दैनिक दिनचर्या के सभी सामान व हथियार शामिल है। बाहुबली प्रतियोगिता में बत्तीस कार्मिक किसी भी विपरीत मौसम की परवाह ना करते हुए 16 किलोमीटर की दौड़ को सभी साजो सामान व हथियार के साथ विभिन्न सामरिक अवरूद्ध बाधा को पार करते हुए पूरा किया गया। बाहुबली प्रतियोगिता का आयोजन बल कार्मिकों की शारीरिक दक्षता को उच्च स्तर पर पहुंचाने ताकि वे सर्दी, गर्मी, वर्षा और विपरीत मौसम में भारतीय सीमाओं की अच्छी तरह से हिफाजत कर सके।


कार्यवाहक कमाण्डेन्ट बाबूलाल यादव ने बताया कि बाहुबली प्रतियोगिता के आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं फिट इंडिया है। 127 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल सीमावर्ती इलाकों के युवाओं के लिए भी शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित करवाती रहती है। इन शारीरिक गतिविधियों से अपने स्वास्थ्य को बेहतरीन करते हुए, पहला सुख निरोगी काया, के मुकाम को हासिल किया जा सकता है। शारीरिक बाहुबली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कार्मिक आरक्षक चेनाराम प्रथम स्थान, आरक्षक राजरंजन द्वितीय स्थान और आरक्षक विनोद सिंगारी तृतीय स्थान पर रहे। तीनो विजेता कार्मिको को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विनय कौशल उप कमांडेंट, गजेंद्र सिंह उप कमांडेंट, पवन कुमार सहायक कमांडेंट, एसएमअरविंद सिंह, इंस्पेक्टर ताराचंद यादव अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।