खाजूवाला थानाधिकारी पद पर बलवंत कुमार ने किया पदभार ग्रहण

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस के थानाधिकारी पद पर बलवंत कुमार ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया है। बुधवार को थानाधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने पर मंडी के प्रबुद्धजनों व स्टाफ के अधिकारियों व कार्मिकों ने स्वागत किया। इस मौके पर लोगों ने क्षैत्र में फैल रहे नशे के बारे में अवगत करवाया।
थानाधिकारी बलवंत कुमार ने कहा कि क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस के श्लोगान आमजन में विश्वास अपराधियों मे भय पर काम करते हुए क्षेत्र में अमन शांति कायम की जाएगी। किसी भी प्रकार से अवैध कार्य नहीं होने दिया जाएगा। नशीली गोलियां नशीले पदार्थ पर अंकुश लगाया जाएगा। अवैध खनन पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि परिवादी उनसे सीधा मिल सकते है।