











खाजूवाला, खाजूवाला में बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एक किसान की मृत्यु पर उसके परिजनों को 2 लाख रुपए का बीमा क्लेम दिया गया। बीमा क्लेम का चैक राजस्व तहसीलदार गिरधारी सिंह ने सौंपा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक सुभाष भाम्भू ने बताया कि कर्मवाला कुण्डल निवासी किसान अब्दुल हकीम पुत्र गुल मोहम्मद की करंट लगने से मृत्यु हुई थी। जिसका प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रुपए सालाना का बीमा करवाया हुआ था। जिसके उसके पिता गुल मोहम्मद को शुक्रवार को शाखा में खाजूवाला तहसीलदार गिरधारी सिंह व शाखा प्रबंधक सुभाष भाम्भू, एडवोकेट सीताराम खिचड़, मनीराम जाखड़, रिछपाल बिश्नोई, ओमप्रकाश धतरवाल, संजीव गोयल, सौभाराम, दिनेश व सुनिल कस्वां सहित गणमान्य लोगों ने मृतक के पिता गुल मोहम्मद को डेढ़ लाख रुपए के.सी.सी माफ करते हुए 50 हजार रुपए का चेक सौंपा। इसके साथ ही शाखा प्रबंधक सुभाष भाम्भू ने किसानों से अपील करते हुए कहा की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अवश्य करवाएं। जिसके तहत 342 का सालाना प्रीमियम कटता है जिससे दुर्घटना होने पर किसानों तथा आम व्यक्ति को लाभ मिल सके।

