खाजूवाला, बैंक ऑफ बड़ौदा खाजूवाला शाखा द्वारा कोरोना महामारी को मध्यनजर रखते हुए अपने सीएसआर फंड द्वारा 3 क्विंटल आटा व 60 किलो दाल सौंपी गई है।
शाखा प्रबन्धक सुभाष भाम्भू ने बताया कि खाजूवाला शाखा द्वारा बुधवार को खाजूवाला में गरीबों व जरूरतमंदों के लिए सेवाएं दे रहे तीन संस्थान गुद्वारा सिंह सभा, बिश्नोई धर्मशाला व जाट धर्मशाला को कुल 3 क्विंटल आटा व 60 किलो. दाल दी गई। जाट धर्मशाला में इस मौके पर अध्यक्ष रणवीर भाम्भू, एडवोकेट मनीराम जाखड़ व ओमप्रकाश धतरवाल सहित समाज के लोग भी उपस्थित रहे।

