Banned Medicines: राजस्थान में एंटीफंगल, बीपी की 6 दवाइयां अमानक, बेचने पर लगी रोक
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान में दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर औषधि नियंत्रण आयुक्तालय सतर्क हो गया है। विभागीय जांच में राज्यभर से ली गई छह दवाइयों के नमूने गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। इनमें दर्दनिवारक, एंटीबायोटिक, एंटीफंगल और ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने वाली दवाएं शामिल हैं।
विभाग ने संबंधित बैचों को तत्काल बाजार से हटाने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी तरह की स्वास्थ्य जोखिम की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके साथ ही इन दवाइयों के अन्य बैचों की नियमित गुणवत्ता जांच भी अनिवार्य की गई है।
अमानक पाए गए दवाइयों के बैच:-
- पैरासिटामॉल टैबलेट IP 650 mg
बैच संख्या: PCT 25092 एक्सपायरी: 04/2027
निर्माता: विवेक फार्माकेम (इंडिया) लिमिटेड
कमी: डिजॉल्यूशन टेस्ट में IP मानकों पर खरी नहीं उतरी। - सेफपोडोक्साइम प्रोक्सेटिल डिस्पर्सिबल टैबलेट्स (DV-Sef-200)
बैच संख्या: CT25035G | एक्सपायरी: 04/2027
निर्माता: Curehealth Pharmaceuticals Pvt. Ltd., सोलन (हिमाचल प्रदेश)
कमी: टैबलेट का रंग IP मानकों के अनुरूप नहीं मिला। - रैमिप्रिल टैबलेट्स IP (Reminex 2.5)
बैच संख्या: SD-1457 | एक्सपायरी: 06/2027
निर्माता: Sano-Sito Therapeutics Inc., सोलन (हिमाचल प्रदेश)
कमी: एस्से और डिजॉल्यूशन दोनों परीक्षणों में असफल। - इट्राकोनाजोल कैप्सूल्स IP 100 mg
बैच संख्या: 1725-230 | एक्सपायरी: 09/2027
निर्माता: G Laboratories Ltd., पोंटा साहिब
कमी: डिजॉल्यूशन टेस्ट में परिणाम शून्य पाया गया। - रैमिप्रिल-मेटोप्रोलोल SR टैबलेट्स (Remeril-M 25/25)
बैच संख्या: T24 ॺ554 A | एक्सपायरी: 10/2026
निर्माता: Bajaj Formulations, हरिद्वार (उत्तराखंड)
कमी: रैमिप्रिल के एस्से टेस्ट में मानक अनुरूपता नहीं मिली। - रैमिप्रिल टैबलेट्स IP 2.5 mg (Kedpril 2.5)
बैच संख्या: GVD0644 | एक्सपायरी: 12/2026
निर्माता: Ved Lifesavers Pvt. Ltd., देहरादून (उत्तराखंड)
कमी: एस्से और डिजॉल्यूशन दोनों परीक्षणों में विफल।

