खाजूवाला, बार एसोसिएशन खाजूवाला का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। चुनाव को लेकर शुक्रवार को पूरे दिन न्यायालय परिसर में वकीलों का जमावड़ा रहा। वही पक्ष-विपक्ष की बातें चलती रही। दोपहर 2:00 तक मतदान हुआ, 4 बजे निर्णय सामने आया।
निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट रोहिताश गहलोत व सह निर्वाचन अधिकारी राकेश झींझा ने बताया कि बार एसोसिएशन खाजूवाला में शुक्रवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव पद हेतु मतदान हुए। जिसमें अध्यक्ष पर सलीम खान 21 मतों से विजयी हुए तथा उपाध्यक्ष पद पर झंवरदास 21 मतों से विजयी रहे। सचिव पद पर मतगणना बराबर रहने के बाद लॉटरी में दिलीप कुमार विजय रहे व वही कोषाध्यक्ष पद पर अदरीश अहमद कुरैसी निर्विरोध निर्वाचित हर। निर्वाचन अधिकारी ने सभी विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया। वहीं बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का स्वागत माला पहना कर किया गया।