बार संघ ने किया विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल का सम्मान


rkhabarrkhabar


खाजूवाला, खाजूवाला में बार एसोसिएशन द्वारा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश खाजूवाला को विधि एवं विधिक कार्य विभाग राजस्थान सरकार से एम.ए.सी.टी. एक्ट एवं एन.डी.पी.एस.एक्ट एवं पारिवारिक ममलों के क्षेत्राधिकार बीकानेर से हस्तान्तरित करवाने पर विधायक खाजूवाला डॉ.विश्वनाथ मेघवाल का सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया।


बार एसोसिएशन अध्यक्ष सलीम खां ने बताया कि खाजूवाला नगरपालिका परिसर में गुरुवार शाम को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ.विश्वनाथ मेघवाल विधायक खाजूवाला का सम्मान किया गया। विधायक डॉ. मेघवाल के प्रयासों से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश खाजूवाला को विधि एवं विधिक कार्य विभाग राजस्थान सरकार से एम.ए.सी.टी. एक्ट एवं एन.डी.पी.एस.एक्ट एवं पारिवारिक ममलों के क्षेत्राधिकार बीकानेर से हस्तान्तरित करवाना सम्भव हुआ। जिसके लिए बार एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर विधायक को साफा पहनाकर स्मृति चिह्न भेंट कर धन्यवाद व आभार व्यक्ति किया। कार्यक्रम में बार खाजूवाला के अधिवक्ता उपस्थित रहे।