











खाजूवाला, बुनियादी साक्षरता एवम् संख्या ज्ञान आधारित 6 दिवसीय शिविर का समापन एसकेएस चांदी कॉलेज में रखा गया। इस शिविर में 154 शिक्षको ने प्रशिक्षण ग्रहण किया तथा शिक्षण की नई विधियों को सिखा।

समापन अवसर पर खाजूवाला के ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने सभी शिक्षको को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए। ओमप्रकाश प्रजापत ने सभी शिक्षको से आव्हान किया कि आप विद्यालय में किए जाने वाली समस्त गतिविधि को ऑनलाइन अवश्य करें ताकि विभाग को आप द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी रहे। सीबीईओ ने सभी शिक्षको से कहा कि आप सोमवार को अपने विद्यालय में जाते ही समस्त गतिविधि विद्यालय में शुरू करावे तथा पौधारोपण अवश्य करें। इस मोके पर शिविर प्रभारी हरदेव चांदी, काशी सारस्वत ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सावन खान समस्त दक्ष प्रशिक्षक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

